फूलों से किया परीक्षार्थियों का स्वागत

अररिया। फारबिसगंज के 14 परीक्षा केंद्रों पर जूता-चप्पल पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:28 PM (IST)
फूलों से किया परीक्षार्थियों का स्वागत
फूलों से किया परीक्षार्थियों का स्वागत

अररिया। फारबिसगंज के 14 परीक्षा केंद्रों पर जूता-चप्पल पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले खुलवा दिया गया। पहले दिन की पहली पारी की परीक्षा के लिए सुबह 9:20 में ही छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश का समय दिया गया था और उसके बाद प्रवेश गेट को बंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि फारबिसगंज अनुमंडल में दो परीक्षा केंद्र प्लस टू ली एकेडमी एवं बीडीजी ग‌र्ल्स हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का स्वागत फुलों से किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 से 12:45 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 से पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर रंजन कुमार, शंभू कुमार भगत, संदीप कुमार, अवधेश कुमार ¨सह, अक्षय कुमार, बिनोद कुमार ¨सह, दिग्विजय कुमार, दिलिप कुमार कर्ण, सुनीत कुमार ¨सह, शिवानंद उपाध्यक्ष, इफ्तिखार अहमद, प्रियदर्शी प्रमोद, अर¨वद कुमार और मनोजगत कुमार को दंडाधिकारी के रूप में पुलिस पदाधिकारियों के साथ तैनाती की गई थी। परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन के लिए दो उड़नदस्ता दल गठित किए गए थे जिसमें युनूस अंसारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पुअनि जटाशंकर खां एवं विजय शंकर कार्यपालक दंडाधिकारी, पुअनि कौशल कुमार की तैनाती थी। एसडीओ रवि प्रकाश एवं डीएसपी मनोज कुमार भी खुद सभी केंद्रों का जायजा ले रहे थे।

chat bot
आपका साथी