शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर जवानों को दी श्रद्धांजलि

अररिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में जवानों के शहीद होन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:17 PM (IST)
शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर जवानों को दी श्रद्धांजलि
शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकालकर जवानों को दी श्रद्धांजलि

अररिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में जवानों के शहीद होने पर नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार की संध्या बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नरपतगंज के बैनर तले दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीआरसी से कैंडल मार्च निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। कैंडिल मार्च के दौरान पाकिस्तान और आतंकवादी संगठनों के विरोध में जमकर नारे लगाए गए। प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा कि भारतीय सेना और सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए। हम सभी साथ हैं। मौके पर अर्चना कुमारी, सुजाता कुमारी, शशि हेमा, शीला कुमार,श्वेता कुमारी, सुनील यादव, रंजय कुमार राजन, पारस ¨सह, मृत्युंजय ¨सह, मुकुन्द मनी, बमशंकर ¨सह, संतोषी कुमारी, अफरोज आलम, परमानंद ठाकुर, संजीव कुमार, प्रभात कुमार, महेंद्र राम, अंजार अहमद अमृता कुमारी अमल पासवान, गौरीशंकर राजहंस, इंद्रानंद पासवान, गीता कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी