जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी

अररिया। कुर्साकांटा थाना परिसर में मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के शांति स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:07 PM (IST)
जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी
जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी

अररिया। कुर्साकांटा थाना परिसर में मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष भानु प्रताप ¨सह ने कहा कि पर्व के अवसर पर लोगों क भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखना है। मुहर्रम जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा । इसके लिए सभी दलों को थाना में आवेदन देने की बातें कही गई। वहीं मौके पर मौजूद सीओ विजय सिन्हा ने युवकों से सामाजिक मर्यादा में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। युवकों को जुलूस के नेतृत्व के लिए व वॉलेंटियर के रूप में प्रशासन की तरफ से परिचय पत्र जारी करने की बातें कही। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि यहां जिस प्रकार प्रत्येक वर्ष शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाया जाता है। उसी प्रकार इस वर्ष भी मनाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता सदरे आलम, प्रणव गुप्ता, रामनाथ गुप्त, शमशुल हक, सुभाष साह, विकास साह, मो.अलीहशन, मुखिया फौजी अनवार आलम, जितेंद्र गोस्वामी, ललन ततमा, दुर्गानन्द बिस्वास, मो.वारिश, गुलाब ¨सह, पुअनि छोटेलाल चौहान, सअनी नागेंद्र ¨सह, सरोज ठाकुर,भरत प्र. यादव आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी