खातेधारी के खाते से 25 हजार गायब

अररिया। स्थानीय सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से औराही पश्चिम पंचयात कुसहा वार्ड-4 के निवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:22 PM (IST)
खातेधारी के खाते से 25 हजार गायब
खातेधारी के खाते से 25 हजार गायब

अररिया। स्थानीय सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से औराही पश्चिम पंचयात कुसहा वार्ड-4 के निवासी सुधीर मंडल बचत खाते से 25 हजार रुपये तीन ट्रांजेक्शन में निकाल लिया गया। इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी