जिले में तीन कल्याण छात्रावासों का हो रहा संचालन : डीएम

अररिया: मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत संचालित छात्रावासों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 10:00 PM (IST)
जिले में तीन कल्याण छात्रावासों का हो रहा संचालन : डीएम
जिले में तीन कल्याण छात्रावासों का हो रहा संचालन : डीएम

अररिया: मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास अनुदान योजना के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में खाद्यान्न आपूर्ति वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर डीएम हिमांशु शर्मा ने रवाना किया। प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रतिमाह 15 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण योजना के तहत तीन उच्च विद्यालयों में अंबेडकर कल्याण छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास, संपूर्णानंद उच्च विद्यालय सोहंदर हाट, अररिया में छात्रों की संख्या 19, अंबेडकर कल्याण छात्रावास,उच्च विद्यालय, नरपतगंज में छात्रों की कुल संख्या 16 एवं कल्याण छात्रावास, लालजी उच्च विद्यालय, रानीगंज में छात्रों की कुल संख्या सता है। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू, एमडीएम प्रभारी चंद्रप्रकाश, डीआरडीए शम्भू कुंमार, जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी