डीएम व एसपी से मिलकर विधायक ने की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा

फोटो नंबर 30 एआरआर 09 - चकई मे हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कुर्की जब्ती की बात ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 10:19 PM (IST)
डीएम व एसपी से मिलकर विधायक ने की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा
डीएम व एसपी से मिलकर विधायक ने की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा

फोटो नंबर 30 एआरआर 09

- चकई मे हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती की बात विधायक ने की

- मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की

- अररिया जोकीहाट मार्ग पर लोडेड ट्रक के आवागमन पर बरसात भर रोक लगे

- आवास घोटाले मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाय

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार व एसपी हृदयकांत से मिलकर महत्वपूर्ण मामलों पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने चकई में मु. इस्माइल की हत्या मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, शेष आरोपितों की गिरफ्तारी करने की बात कही। कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण एनएच 327ई जोकीहाट अररिया पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगे। अत्यधिक लोडेड ट्रक के चलने से भंगिया और बौरिया डायवर्सन पर कटान का खतरा बना रहता है जिसे यातायात बाधित हो जाती है। उन्होंने बकरा, कनकई और परवान नदियों के किनारे बने सभी बांधों की मरम्मत व सिमरिया पंचायत में चल रहे आवास घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी बातें कही। डीएम ने शीघ्र डीडीसी से बात कर आवास मामले में गहन जांच का निर्देश दिया। वहीं एसपी हृदयकांत से मिलकर विधायक ने चकई गांव में मु. इस्माइल की हत्या मामले में शेष आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने व गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि पीड़ित स्वजनों को इंसाफ मिल सके।

chat bot
आपका साथी