दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चे की मौत

जागरण टीम रानीगंज/रेणुग्राम(अररिया) दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चे की मौत हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:40 PM (IST)
दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चे की मौत
दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चे की मौत

जागरण टीम, रानीगंज/रेणुग्राम(अररिया): दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चे की मौत हो गई है। जिसमें रानीगंज शनिवार को दो व सिमराहा थाना क्षेत्र शुक्रवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज के फरियानी नदी में शनिवार को दो बालक डूब गया। आनन फानन में स्थानीय तैराकों ने खोजबीन शुरू कर दिया। काफी देर तक खोजबीन के बाद तैराकों ने दोनों बालक को बाहर निकल कर रानीगंज पुलिस की मदद से रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया गया। जहां मौके पर तैनात चिकित्सक अवनीश कुमार ने दोनों बालक को मृत घोषित कर दिया। रानीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरसाही पंचायत के बढोआ गांव से कलश विसर्जन के लिए गांव की महिलाएं व अन्य लोग फरयानी नदी के किनारे आये थे। जिसमें खरसाही पंचायत वार्ड संख्या 15 बढोआ गांव निवासी रामचंद्र शर्मा के एकलौते पुत्र ललन कुमार व परमेश्वर शर्मा के पुत्र संदीप कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बालक के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराकों ने पानी में काफी देर तक खोजबीन किया। लगभग एक घंटे तक खोजबीन करने के बाद पहले ललन कुमार मिला उसके दस मिनट के बाद संदीप कुमार को पानी से निकाला गया। आनन फानन में रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार व सीओ मनोज कुमार वर्णवाल व स्थानीय लोगों ने दोनों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक ललन अपने माता पिता का एकलौता वारिस था। मां मीना देवी रोते रोते बदहवास हो जाती है। मृतक संदीप की मां साबो देवी की भी रो रो कर बुरा हाल है। दोनों मृतक का पिता मजदूरी कर गुजर बसर करते हैं। अपने घर के एकलौते चिराग के बुझ जाने की चीत्कार से रेफरल अस्पताल में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं रानीगंज पुलिस ने दोनों बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। दूसरी ओर सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के सोनारपट्टी में फरियानी नदी में नहाने के दौरान शुक्रवार को लगभग साढ़े आठ वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृत बालक का नाम विक्रम कुमार है जो वार्ड संख्या तीन सोनारपट्टी मिर्जापुर निवासी शंभू ऋषिदेव का पुत्र था। इस संबंध में स्वजनों ने बताया कि उक्त बालक घर के पास फरियानी नदी के दोमहाने पर नहाने गया था पानी के तेज वहाव में बहकर गहरे पानी में चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों ने पानी से शव को निकाला। इस घटना से स्वजनों में कोहराम मचा है।

chat bot
आपका साथी