मुफ्त में उपलब्ध कराया एंबुलेंस सेवा

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरपतगंज प्रखंड के खाब्दह-कन्हैली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 12:05 AM (IST)
मुफ्त में उपलब्ध कराया एंबुलेंस सेवा
मुफ्त में उपलब्ध कराया एंबुलेंस सेवा

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरपतगंज प्रखंड के खाब्दह-कन्हैली पंचायत को राजद नेता व मुखिया प्रतिनिधि मनीष यादव द्वारा मुफ्त एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराया गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खाब्दह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व राजद नेता मनीष यादव द्वारा भारतेन्दु यादव की स्मृति में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरु किया गया। नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह, चिकित्सा प्रभारी डा. रुपेश, नरपतगंज थाना प्रभारी शैलेष पांडेय, मनीष यादव की माता कुमुद यादव, खाब्दह पंचायत की मुखिया श्रीमती मनीषा यादव व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रिबन काटकर एम्बुलेंस का उद्घाटन पंचायत भवन परिसर में किया गया। मनीष यादव ने कहा कि उन्होंने लोगों से चुनाव प्रचार के दरम्यान् ये वायदा किया था कि 90 दिन के भीतर नि:शुल्क एम्बुलेंस सर्विस पंचायत के लोगों की सेवा के लिए मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के एक महीने के अंदर हीं हमने जनता से किया वादा पूरा किया। पंचायत की मुखिया मनीषा यादव ने कहा कि जितने भी वायदे चुनाव के समय किए गए थे वो सारे पूरे किए जाएंगे व जल्द अस्पताल का भी निर्माण होगा। भारतेन्दु बाबू की धर्मपत्नी कुमुद यादव जी ने कहा कि उनके पति व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भारतेन्दु यादव जी का सपना था कि कन्हैली व आस पास के पंचायत के लोगों को एम्बुलेंस सुविधा मिले तथा पंचायत में अस्पताल का भी निर्माण हो। बीडीओ साहब ने कहा कि समाज हित में ये अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस मनीष यादव के परिवार के द्वारा व्यक्तिगत राशि से पंचायत के लोगों को दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी व थाना प्रभारी ने भी इस नेक कार्य के लिए मनीष यादव, मुखिया मनीषा यादव, भारतेन्दु बाबू के छोटे बेटे निखिल कुमार, बेटी नीतू यादव, मीनू यादव व तमाम स्वजनों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मौके पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक यादव, केशव यादव, रामप्रकाश सिंह, उमेश यादव, डा. पीसी दास, डा रमेश, अशोक ठीकेदार,उप सरपंच अभिलेख, ओमप्रकाश यादव, विवेक यादव, सतीश मेहता, अमर मेहता, हीरा रिषिदेव, सिराज, अंचन, मिटु, इमरान, समिति महमूद आलम, तमाम वार्ड सदस्य, पंच व अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी