अररिया जिले में 106 मेगावाट बिजली से रोशन हो रहा गांव व शहर

संसू अररिया अररिया जिले में वर्तमान में जिले को 106 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 01:13 AM (IST)
अररिया जिले में 106 मेगावाट बिजली से रोशन हो रहा गांव व शहर
अररिया जिले में 106 मेगावाट बिजली से रोशन हो रहा गांव व शहर

संसू, अररिया: अररिया जिले में वर्तमान में जिले को 106 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जिससे हम लोग 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए प्रयासरत है।उक्त बातें एडीएम अनिल कुमार ठाकुर ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम घरों तक बिजली की आपूर्ति हो इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जिलान्तर्गत पलासी प्रखंड में नए पावरग्रिड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिससे उक्त प्रखंड में 24 घंटे बिजली आपूर्ति संभव हो पायेगा। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसमें विद्युत प्रमंडल द्वारा 4039 मीटर को स्थापित किया गया है। वहीं विद्युत प्रमंडल फारबिसगंज द्वारा 1502 मीटर को लगाया गया है। एडीएम ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बाधा भी उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे काफी दिक्कत हो रही है। इसलिए प्रशासन द्वारा उपभोक्ताओं से अपील है कि वो स्मार्ट मीटर को लगाने में सहयोग करे ताकि निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होती रहे। -

----------------------------

शराबबंदी के उल्लंघन में 11 हजार 624 लोगों की हुई गिरफ्तारी-

एडीएम ने शराबबंदी उल्लघंन मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में शराबबंदी कानून के तहत जिले में उल्लंघन करने को लेकर 10 ह•ार 286 अभियोग दर्ज किए गए है। जिसमे पुलिस विभाग द्वारा 8 ह•ार तीन सौ 89 अभियोग व उत्पाद विभाग द्वारा 1897 अभियोग दर्ज किए गए है। वही 11 ह•ार 624 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग और उत्पाद विभाग द्वारा 3 लाख 53 ह•ार लीटर शराब को जब्त और 3 लाख 26 ह•ार 473 लीटर को विनष्टीकृत किया गया है। साइकिल सहित कुल 1943 वाहनों को जब्त किया गया है। जबकि 672 वाहनों की नीलामी की गई है। न्यायालय द्वारा 103 अभियुक्त को सजा सुनाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा राजसात वाहनों की नीलामी से कुल 34 लाख 96 ह•ार 958 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।

------------------------------

28 पंचायत भवन का निर्माण कार्य हो चुका है पूर्ण

पंचायती राज विभाग के विषय मे जानकारी देते हुए प्रभारी डीएम ने बताया कि जिला अंतर्गत कुल 37 क्लस्टरों के विरुद्ध 74 पंचायत सरकार भवन निर्माण का लक्ष्य है। जिसमे से 28 भवन निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वर्तमान में 11 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है। शेष अन्य भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी सीओ को निर्देश दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री नली गली योजना अंतर्गत जिले के 2887 वार्डो में कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। जो लक्ष्य का 100 प्रतिशत है। एडीएम ने बताया की 211 ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस का संचालन किया जा रहा है और इसकी सतत निगरानी का भी निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी