वैक्सिन लगवाने के लिए लोगों ने तोड़ा कोराना गाइडलाइन

शारीरिक दूरी व मास्क पर भारी पड़ा कोरोना टीका लेने का उत्साह संसू परवाहा (अररिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:38 PM (IST)
वैक्सिन लगवाने के लिए  लोगों ने तोड़ा कोराना गाइडलाइन
वैक्सिन लगवाने के लिए लोगों ने तोड़ा कोराना गाइडलाइन

शारीरिक दूरी व मास्क पर भारी पड़ा कोरोना टीका लेने का उत्साह संसू, परवाहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के परवाहा,हरिपुर, टेढ़ी मुसहरी, सिरसिया,सैफगंज व अडराहा ,किरकीचिया आदि पंचायतों में वैक्सीनेसन शिविर पुन: लगाया गया।इस दौरान हरिपुर पंचायत सरकार भवन में वैक्सिनेसन केंद्र पर वैक्सिन के लिए लोगों में उत्साह था। लोगों ने शारीरिक दूरी व मास्क की जरूरत को माना ही नहीं। अत्यधिक भीड़ की वजह से वैक्सिनेसन केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल होने लगा लगा लेकिन स्थानीय जनप्रतिनधियों की सूझ बूझ से भीड़ पर काफी देर के बाद नियंत्रण हो पाया।भीड़ के कारण बड़ी संख्या में महिला व बुजुर्ग सेंटर से बिना वैक्सिन लिए मायूस होकर लौट गए। युवावर्ग बढ़ चढ़कर वैक्सिन लगवाने में सफल रहे। स्थानीय पूर्व मुखिया परमानन्द ऋषि समाजसेवी रामदेव ऋषिदेव व जनार्दन यादव ने कहा तीसरी लहर के भय से लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता है। खासतौर पर युवा टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित है। टीकाकरण केंद्र में एएनएम मीरा कुमारी व बबिता कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर अंकित कुमार, सुपरवाइजर अमरेश कुमार,स्वछताग्रही उमर अली का सक्रिय योगदान रहा।टीकाकरण पुन: आरम्भ होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। इस बाबत प्रभारी राजीव बसाक ने बताया कि वैक्सीन के लिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नही है अब उपस्वास्थ्य केंद्र में लगातार वैक्सिनेशन की प्लान तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी