ऑटो पलटने से एक दर्जन छात्राएं घायल

रानीगंज फारबिसगंज मार्ग पर वृक्ष वाटिका के समीप की घटना सभी छात्रा विस्टोरिया और खरसाही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:24 PM (IST)
ऑटो पलटने से एक दर्जन छात्राएं घायल
ऑटो पलटने से एक दर्जन छात्राएं घायल

रानीगंज फारबिसगंज मार्ग पर वृक्ष वाटिका के समीप की घटना

सभी छात्रा विस्टोरिया और खरसाही से कलावती कन्या विद्यालय आ रही थी परीक्षा देने

संसू.रानीगंज(अररिया): रानीगंज फारबिसगंज मार्ग हसनपुर वृक्ष वाटिका के समीप शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। ऑटो के पटलने से एक दर्जन से अधिक छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद वनकर्मी व अन्य लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया गया। घायलों में आधा दर्जन छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया। घायलों में खरसाही पंचायत के जगता गांव निवासी चुन्नी कुमारी 15, सोनी कुमार 17, बेबी कुमारी 16, रिकी कुमारी 17, सोनी कुमारी 14, उजाला प्रवीण 13, विस्टोरिया पंचायत निवासी आरती कुमारी 15, गुड़िया कुमारी 15, निभा कुमारी, शेखपुरा निवासी बिजली कुमारी 15 शामिल है। घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी बुद्धू यादव का नाबालिक पुत्र अपने गांव से ऑटो लेकर गांव की सभी छात्राओं को लेकर रानीगंज बाजार स्थित कलावती कन्या उच्च विद्यालय आ रहा था।इसी दौरान रानीगंज फारबिसगंज मार्ग वृक्ष वाटिका के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। घटना के बाद रानीगंज अस्पताल में घायल छत्राओं के परिजनों के पहुंचने पर अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। अफरातफरी की सूचना पर रानीगंज पुलिस दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर लोगों को शांत किया। वहीं पुलिस के पहुंचते ही नाबालिक ऑटो चालक इलाज के दौरान ही भागने लगा जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं दुर्घनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर थाना परिसर में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी