श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाए अबीर गुलाल

कैप्शन श्याम महोत्सव में प्रस्तुति देते कलाकार संसूफारबिसगंज(अररिया) स्थानीय छुआपट्टी म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 01:14 AM (IST)
श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाए अबीर गुलाल
श्याम महोत्सव में श्रद्धालुओं ने जमकर उड़ाए अबीर गुलाल

कैप्शन: श्याम महोत्सव में प्रस्तुति देते कलाकार

संसू,फारबिसगंज,(अररिया): स्थानीय छुआपट्टी में सोमवार की देर संध्या श्री फाल्गुन श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा का दरबार फूलों से सजाया गया। महोत्सव में बंगाल के भजन गायकों द्वारा भक्ति की धारा बहायी गई तो दूसरी ओर महिलाओं ने नृत्य, संगीत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ व्यवसायी अनिल कुमार साह व उनकी धर्मपत्नी सुशीला साह ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योति व दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बंगाल के कालियागंज से आयी साजन शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। युवा भजन गायक मनोहर शर्मा ने मम्मीजी और डैडीजी में झगड़ा हो गया-श्याम तेरे कारण क्या लफड़ा हो गया..पर भक्त हंसते नाचते न•ार आये। महोत्सव में बाबा श्याम को सवामणी का महाभोग चढ़ाया गया। इस मौके पर खाटू नरेश के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर समाजसेवी विजय राठी के आवासीय परिसर में भी श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद सुनीता जैन,प्रदीप लुनिया, सुरेश करनानी,दीनदयाल अग्रवाल,सुरेंद्र कनोजिया,रजत फोगला,शिबू अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,मोती लाल शर्मा, दिनेश भूपाल,अमन अग्रवाल,राज कुमार शर्मा,राहुल साह, सुमित साह,अमित साह,सुरेन्द साह,पवन शर्मा,मनीष जैन, पप्पू लढ़ा,श्याम माहेश्वरी,मुकेश साह,राजा साह, गोरी शंकर शर्मा,सुनील साह, सहित बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी