रानीगंज में सीएस के छापेमारी की अफवाह से दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम व जांच केंद्र रहा बंद

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं दर्जनों फर्जी क्लिनिक रानीगंज बाजार में अवैध पैथोलॉजी व अल्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:58 PM (IST)
रानीगंज में सीएस के छापेमारी की अफवाह से दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम व जांच केंद्र रहा बंद
रानीगंज में सीएस के छापेमारी की अफवाह से दर्जनों फर्जी नर्सिंग होम व जांच केंद्र रहा बंद

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं दर्जनों फर्जी क्लिनिक

रानीगंज बाजार में अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड की भरमार

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर

मरीजों को जांच के नाम पर कर रहे हैं शोषण

संसू.रानीगंज(अररिया) रानीगंज बाजार में चल रहे फर्जी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित फर्जी क्लिनिक सोमवार को बंद दिखे। बताया जा रहा है कि सोमवार को किसी भी समय अररिया सिविल सर्जन फर्जी नर्सिंग होम, फर्जी पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा फर्जी क्लीनिक में छापेमारी करेंगे। इसी अफवाह पर सोमवार को दिन भर सभी ने सटर बंद रखा। बताते चलें कि रानीगंज बाजार स्थित रेफरल अस्पताल के आसपास लगभग आधा दर्जन अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर खुले हैं। किसी भी पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। किसी ने जिला स्वास्थ्य समिति से पंजीकरण कराया है। खून पेशाब व अल्ट्रासाउंड के नाम पर गरीब देहाती मरीजों को लूट रहे हैं। बिना किसी डॉक्टर के पूर्जा के बगैर भी जांच कर देते हैं। मरीजों को दलालों के माध्यम से बहला फुसलाकर कर अपने अपने सेंटर लाकर जांच करते हैं और मरीजों का शोषण करते हैं। हैरत की बात यह है कि रेफरल अस्पताल में आशा, ममता के पदों पर करने वाली महिलाएं भी बिना चिकित्सक के सलाह के भी अल्ट्रासाउंड व खून पेशाब जांच करवा देते हैं। जिससे उन्हें पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड के संचालक के द्वारा मोटी रकम दी जाती है। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रही है। रेफरल अस्पताल में काम करने वाली एएनएम नर्सिंग होम चला रही है। प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल आई महिलाओं को दलालों के माध्यम से अपने नर्सिंग होम में भर्ती करवाती है और मोटी रकम लेकर प्रसव कराती है। वहीं इस मामले पर रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई पी सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के द्वारा निर्देश दिया गया है कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस भेज कर सभी कागजातों की जांच कर तथा किस पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में कौन विशेषज्ञ डॉक्टर जांच करते हैं सभी रिपोर्ट तैयार कर अविलंब भेजा जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को रेफरल अस्पताल रानीगंज के आस पास चलने वाले सभी पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों को नोटिस भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी