जदयू कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान समारोह

फोटो नंबर 13 एआरआर 26 कैप्शन सम्मान समारोह में शामिल कार्यकर्ता संसू.फुलकाहा (अर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 12:14 AM (IST)
जदयू कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान समारोह
जदयू कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान समारोह

फोटो नंबर 13 एआरआर 26

कैप्शन: सम्मान समारोह में शामिल कार्यकर्ता

संसू.,फुलकाहा (अररिया): फुलकाहा के भोड़हर गांव में रविवार को जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के निवास पर

नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह उपस्थित थे। सम्मान समारोह में जिले के सभी नौं प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं आशीष पटेल को दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। मौके जदयू प्रमंडलीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह व वरीय कार्यकर्ताओं को फूल मालाओं व शॉल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जदयू के प्रमंडलीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आशीष पटेल व प्रखंड अध्यक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब तक सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का काम किया है तथा आगे भी इसे मजबूत करने का काम करें। साथ हीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पार्टी के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि अब लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव होगा, जिसमें विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत से जिताया जा सके। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। साथ हीं प्रखंड से गांव व टोला स्तर पर सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाने की जिम्मेवारी होगी। इस मौके पर प्रमंडलीय प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, मूलचंद गोलछा, अविनाश सिंह, रामजी सिंह, नवीन श्रीवास्तव, उपेंद्र मंडल, कमलनाथ सिंह, शमशेर आलम, अभिषेक सिंह, देवानंद मंडल, संचिता मंडल, पवन मिश्रा, नौशाद आलम, सुनील चंद्रवंशी, उमेश कामत,दिलीप मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी