स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

संसू फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 12:13 AM (IST)
स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई
स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

संसू, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को बीईओ इफ्तखार अहमद के स्थानांतरण होने पर शिक्षकों ने समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी। प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने उनके स्थानांतरण पर कहा कि 2015 में नरपतगंज क्षेत्र में उनकी पदस्थापना के बाद से शिक्षकों के हित में कई सराहनीय कार्य किए एवं पठन-पाठन के क्षेत्र में भी उनका अच्छा योगदान रहा। प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र की स्कूलों की हालत सुधरी वही शिक्षक के हितों के लिए भी वह लगातार कार्य करते रहे। बीईओ ने कहा कि नरपतगंज में शिक्षकों ने जो उन्हें प्यार दिया है तथा काम करने के दौरान जो सहयोग मिला है वह हमेशा याद रखेंगे।

बताते चलें कि बीईओ इफ्तेखार अहमद का पदस्थापन मुजफ्फरपुर में होने के कारण यहां से तबादला हुआ। पलासी के बीईओ सिद्दीकी को उन्होंने पदभार सौंपा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक नवीन कुमार वर्मा, अवधेश कुमार यादव, मोहम्मद एहसान, विजेंद्र यादव, विजय रंजन, मोहम्मद आफताब आलम, एमडीएम प्रभारी गोपीचंद, राजीव भूषण प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष अर्चना कुमारी, सुनील कुमार यादव, रंजय कुमार राजन, महेंद्र राम, इम्तियाज अहमद, मंजीता कुमारी अमृता कुमारी, निशा कुमारी, फुलो दास, नवीन कुमार चौधरी समेत भारी संख्या में शिक्षको ने विदाई दी।

chat bot
आपका साथी