गणतंत्र दिवस समारोह में जल जीवन हरियाली पर निकाला जाएगा झांकी

-फारबिसगंज के अनुमंडल परिसर में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुआ बैठक - बैठक म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:27 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह में जल जीवन हरियाली पर निकाला जाएगा झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह में जल जीवन हरियाली पर निकाला जाएगा झांकी

-फारबिसगंज के अनुमंडल परिसर में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुआ बैठक

- बैठक में सर्वसम्मति से समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाने का लिया गया निर्णय

- गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने गठित की टीम

फोटो नंबर 16 एआरआर 28

कैप्शन: गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद एडीएम अनिल कुमार व अन्य लोग

संवाद सूत्र, फारबिसगंज(अररिया): फारबिसगंज अनुमंडल परिसर में गुरुवार को एडीएम अनिल कुमार की अवस्था में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा विभिन्न विद्यालय के शिक्षक भी शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य झंडोत्तोलन कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण में सुबह 8 बजे किया जाएगा। वहीं झंडोत्तोलन के उपरांत अनुमंडल पुलिस, एसएसबी की 56 वीं बटालियन, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड के अलावा अनुमंडल मुख्यालय के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्लाटून द्वारा संयुक्त सलामी एवं परेड मार्च निकाला जायेगा। जिसमे मुख्य बिदु जल जीवन और हरियाली के अलावा अन्य थीमों पर आधारित झांकी होगा। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा टीम भी गठित की गई। जिसके देखरेख में समारोह का आयोजन होगा। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी की सुबह शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका जिम्मा नगर परिषद को दिया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी बूचड़खाना बंद रखने की बात कही गई। इसके लिए नप प्रशासन को निर्देश दिया गया है। हालांकि बैठक में पुराने कमिटि के पुनर्गठन की चर्चा मौजूद लोगों द्वारा की गई। साथ ही गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल बदलने कर द्विजदेनी ग्राउंड करने पर मांग की गई। इस मौके पर बैठक में एडीएम के अलावा डीसीएलआर मो. युनूस अंसारी, एसएसबी के मानसी वशिष्ठ, बीडीओ अमित आनंद,बीएओ अजय कुमार शरण,एमओ शिवानंद उपाध्याय, कर-सहायक आयुक्त सच्चिदानंद विश्वास, प्रधान सहायक बसंत राम,राजेश कुमार, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह उद्यमी मूलचंद गोलछा, समाजसेवी वाहिद अंसारी, सुरेश ठाकुर विद्रोही, नप के चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू, आर्यन कुमार राय,आईटीआई से सुभाष कुमार,एनसीसी के राजेश बाल्मिकी, अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, विभूतिकांत झा, स्कूल के प्रतिनिधियों में सूर्यनारायण गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, बीएन झा, अस्पताल प्रबंधक डॉ. नाजिस नियाज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी