छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी में टालमटोल को लेकर एसपी को आवेदन

संसू. जोकीहाट (अररिया) जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक कामत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 07:35 PM (IST)
छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी में टालमटोल को लेकर एसपी को आवेदन
छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी में टालमटोल को लेकर एसपी को आवेदन

संसू., जोकीहाट, (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक कामत गांव में 24 नवंबर को आठवीं क्लास के छात्र मो राशिद, पिता शाहजहां के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी में जोकीहाट पुलिस के टालमटोल रवैया के खिलाफ पीड़ित मां ने एसपी धूरत शायली तथा डीएसपी केडी सिंह को आवेदन देकर मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव की भूमिका को लेकर आपत्ति जताई है। एसपी को सौंपे आवेदन के अनुसार मृतक की मां नसरीन ने लिखा है कि हत्यारोपितों में उमर, नसीम आदि से पूर्व में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। उमर, नसीम ने हमारा रास्ता रोका था। घर तक जाने में हमें काफी परेशानी हो रही थी। उक्त विवाद को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। केस के आइओ अशोक कुमार यादव ने मेरे पति शाहजहां तथा सफुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लेकिन उमर, नसीम, अजीम , सउद तथा नैय्यर आदि को गिरफ्तार नही किया जिससे आरोपितों का मनोबल बढता चला गया। फिर 26 नवंबर को सबों ने मिलकर मेरे पुत्र राशिद की बेरहमी से हत्या कर दी। आवेदिका ने आरोप लगाया है कि प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के सहयोग से आरोपित केस को रफा दफा करने की धमकी दे रहा है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष के दबाव के कारण मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी अबतक नही हो सकी है। मृत छात्र की मां नसरीन ने लिखा कि आरोपी उमर, नसीम आदि केस नही उठाने पर फिर से मर्डर की धमकी दे रहा है जिससे हमारा परिवार अनहोनी की डर से सहमे हैं।

chat bot
आपका साथी