मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अररिया। सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख पंचायत अन्तर्गत कुआपोखर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:14 PM (IST)
मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अररिया। सिकटी थाना क्षेत्र के मजरख पंचायत अन्तर्गत कुआपोखर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट के मामले में एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे परिजनों द्वारा सिकटी पीएचसी लाया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को अररिया रेफर कर दिया है। इस मामले में जख्मी व्यक्ति के आवेदन पर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। कुआपोखर गांव निवासी मिथिलेश राम ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने जमीन को जोत रहा था, इसी क्रम में गांव के ही मंगल राम, अजय राम, पप्पू राम, पंकज राम सहित कुल आठ व्यक्ति ने लाठी डंडा व लोहे की रड से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे सर में गंभीर रूप से चोट आयी है। इधर सिकटी थाना के एएसआई जे एन राम ने बताया कि दोनों व्यक्ति जमीनदार से पीपीएच बनाया है। जो की एक ही खेसरा में दोनों का पीपीएच बना दिया गया है तथा उसके बगल की जमीन को मिथिलेश राम ने जमीनदार से खरीद कर लिया है। जिसका मोटेशन भी कर लिया है। जबकि मंगल राम का कहना है कि जमीन दार को हमने भी जमीन के नाम पर पैसा दिया है। वहीं जमीन जोतने के क्रम में मार पीट की घटना घटी है।

chat bot
आपका साथी