अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा शराब पकड़ने में दिलचस्पी दिखा रही पुलिस

अररिया। 48 घंटे के बाद भी लूट की गुत्थी नहीं सुलझने से फारबिसगंज के व्यवसायियों में भय का माहौल बना

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 08:34 PM (IST)
अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा शराब पकड़ने में दिलचस्पी दिखा रही पुलिस

अररिया। 48 घंटे के बाद भी लूट की गुत्थी नहीं सुलझने से फारबिसगंज के व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यवसायी ऐसे मौके पर पूर्व के तेजतर्रार एसपी शिवदीप लांडे को भी याद करते हुए उनके समय इस तरह की घटना पर मामले की त्वरित उद्भेदन होने वाली कार्रवाई की कल्पना करने लगे हैं। आखिर फारबिसगंज पुलिस शराब पकड़ने में तेजी व अपराधी को पकड़ने में शिथिलता क्यों बरत रही है? आखिर गश्ती दल के नाम पर कोरम क्यों पूरा किया जा रहा है? यदि गश्ती होती है तो दिन दहाड़े अपराधी इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे देते हैं? विगत कुछ महीनों में शहर में लगभग आधा दर्जन आपराधिक घटना जो हथियार के बल पर अपराधियों ने की है, आखिर उसकी गुत्थी सुलझाने में प्रशासन अंधेरे में तीर क्यों चलाती है। ऐसे में ढेरों अनुत्तरित सवाल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगे हैं।

शुक्रवार को दिन दहाड़े थाना से महज कुछ ही दूरी पर दास एंड दास प्रतिष्ठान से हथियार के बल पर तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिससे व्यवसायी उस घटना को सोचने पर मजबूर हो गए हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े करने लगे हैं। व्यवसायियों के लिये सुरक्षा की माकुल व्यवस्था नहीं किये जाने से निराश हैं।

दहशत में नहीं हो सकता व्यवसाय

डालमिया डिस्ट्रीब्यूटर्स के पप्पू डालमिया कहते हैं कि जब दिन में व्यवसायी सुरक्षित नहीं है तो रात की सुरक्षा तो भगवान ही भरोसे रहेगी। उन्होंने शहर के व्यस्ततम चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनाती की मांग की है। वही चेंबर ऑफ कामर्स के मोतीलाल शर्मा कहते हैं कि दहशत में व्यवसाय नहीं हो सकता। जिस कारण अब शहर में व्यापारी जल्दी ही अपनी दुकान बंद कर घर लौट जाते हैं। छुआपट्टी व्यवसायी में चावल व्यवसायी बबलू साह कहते हैं कि अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस अपराधी की जगह आम व्यवसायी को परेशान करने में लगी रहती है। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्त में लेने की मांग की ताकि व्यवसायियों में भय का माहौल समाप्त हो। संजय अग्रवाल कहते है कि पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से बढ़नी चाहिये। पर्व होने के कारण व्यवसायियों की दुकान खुली रहेगी एवं जल्द गुत्थी सुलझाने की मांग की है। वहीं, प्रमोद गुप्ता कहते हैं कि छुआपट्टी में चोरी के बाद व्यवसायियों ने भी एक प्राइवेट गार्ड को रख दिया था ताकि पुलिस की गश्ती में सहयोग मिल सके। वीरेंद्र कुमार कर कहना है कि शहर में अमन का माहौल बने एवं अब शराब से ज्यादा पहले अपराधी को पकड़ने की जरुरत है।

कहते हैं डीएसपी

डीएसपी अजित कुमार ¨सह कहते हैं कि मामले का उद्भेदन हो चुका है। छापामारी चल रही है। जल्द ही अपराधी सामने होंगे।

chat bot
आपका साथी