सड़क दुर्घटना में एक की मौत

अररिया। रानीगंज-अररिया मार्ग पर कोहबारा विसनपुर के समीप सोमवार की देर संध्या चार चक्का वाहन अनियंत्र

By Edited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 08:10 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

अररिया। रानीगंज-अररिया मार्ग पर कोहबारा विसनपुर के समीप सोमवार की देर संध्या चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर वृक्ष व बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। जिसमें वीरेंद्र शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि चालक सहित अन्य चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जानकारी होने पर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या रानीगंज से पूर्णिया की ओर तेज रफ्तार से परचुनर चार चक्का वाहन जा रही थी कि काला बालुआ से आगे कोहबारा विशनपुर के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन वृक्ष व बिजली के खंभे से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरा। टक्कर इतना जबरदस्त था कि सड़क के किनारे लगे पेड़ व बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। सवार विरेन्द्र शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सहरसा निवासी संतोष कुमार, ¨पटू पो²ार और पूर्णिया निवासी नरेश कुमार, रंजीत कुमार, राज हंस कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए पूर्णियां ले जाया गया है।

chat bot
आपका साथी