अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अररिया। भरगामा पुलिस ने गुरूवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गोलहा गांव से अवैध विदेशी शराब के विभ

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 10:45 PM (IST)
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अररिया। भरगामा पुलिस ने गुरूवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गोलहा गांव से अवैध विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड की 50 छोटी बड़ी बोतल के साथ राजेश यादव पिता दिनेश यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

चलाये गये अभियान में भरगामा थाना क्षेत्र के गौलहा से पुलिस को अवैध विदेशी शराब घर पर स्थित दुकान में बेचे जाने की सूचना मिली। पुलिस ने जब छापामारी के लिए गौलहा पहुंची तो दुकान के पास से लोग भागने लगे। जब तलाशी ली गयी तो दुकान में कार्टून में रखे विदेशी शराब की बोतल थी। पुलिस ने भागने के क्रम में दुकान दार को पकडऩे में सफलता पायी। छापामारी में थानाध्यक्ष ¨कग कुन्दन, पुअनि चंदेश्वर राम व शस्त्रबल शामिल थे। थानाध्यक्ष ¨कग कुन्दन ने बताया कि मामले को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 190/15 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी