चोरो के आतंक से शहरवासी परेशान

संसू, फारबिसगंज (अररिया) : शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना से शहरवासी परेशान है। चोरो के आतंक से

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 09:27 PM (IST)
चोरो के आतंक से शहरवासी परेशान

संसू, फारबिसगंज (अररिया) : शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना से शहरवासी परेशान है। चोरो के आतंक से लोग इस प्रकार परेशान है कि वे रतजगा करने को मजबूर है। लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। शहर के लोगों में चर्चा है कि प्रशासन के लापरवाही के कारण हीं चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि 31 जुलाई को ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एसएन बैठा के भागकोहलिया स्थित आवास में भी अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों का सामान चोरी कर लिया था। बताया जाता है कि पूर्व शाखा प्रबंधक भी घटना की दिन अपने आवास में मौजूद नहीं थे। वहीं बुधवार की रात भी अज्ञात चोरो ने ली आकादमी रोड निवासी इंकमटेक्स के वकील राकेश चौबे के घर चोरी कर जैवरात एवं नगद रूपया सहित लगभग आठ लाख रूपया चोरी कर ली अधिवक्ता भी अपने निवास पर नहीं थे वे भी बाहर गये हुए थे। दिन प्रतिदिन चोरी की घटना होती जा रही है। परंतु चोरो का अभी तक कोई सुराग पुलिस के द्वारा नही लगाया जा सका है। चोरो का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आये दिन शहर में मोटर साईकिल चोरी की घटना भी बढ़ती जा रही है। विगत दिनो एक निजी अस्पताल से मोटर साईकिल चोरी करते सीसीटीवी पुटेज में चोर के नजर आने के बावजूद भी चोर का कोई अता पता नहीं चल पाया है। बरहाल जो भी हो चोरी की घटना को लेकर लोग चिंतित हैं।

chat bot
आपका साथी