शिविर लगाकर दें बिजली कनेक्शन : डीएम

अररिया। जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ¨सह ने सोमवार को विद्युत विभाग के साथ बैठक कर विद्युतीकरण योजनाओं क

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 10:43 PM (IST)
शिविर लगाकर दें बिजली कनेक्शन : डीएम

अररिया। जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ¨सह ने सोमवार को विद्युत विभाग के साथ बैठक कर विद्युतीकरण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन देने, चोरी से बिजली के उपयोग पर लगाने के लिए अभियान चलाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया। कहा कि जिले में सांसद और विधायक निधि से चलाई जा रही योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें।

समीक्षा के दौरान पता चला कि पूर्व के शिविरों में कुल 55458 लोगों ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। किंतु, विभाग के द्वारा 22012 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने जले ट्रांसफार्मर को बदलने व घरों में मीटर लगाने का कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि विभाग के पास पर्याप्त संख्या में मीटर और नए ट्रांसफार्मर उपलब्ध हैं।

बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक विद्युत अभियंता, कार्य एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे।

एजेंसी को दिया गया टास्क

विभाग द्वारा विद्युत योजनाओं को पूर्ण करने एवं बिजली बिल की वसूली के लिए निबंधित किए गए सभी एजेंसी को जर्जर बिजली के तार, खंबे व जले ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया। एजेंसी को नियमित रूप से मीटर का पठन लेने एवं बिजली विपत्र उपभोक्ता तक पहुंचाने को कहा।

chat bot
आपका साथी