रानी गाव के लोगों को नसीब नहीं है सड़क

संसू, जोकीहाट (अररिया) : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद गांवों में सड़कें खूब बनी। किंतु, एक ऐसा भी

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 10:30 PM (IST)
रानी गाव के लोगों को नसीब नहीं है सड़क

संसू, जोकीहाट (अररिया) : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद गांवों में सड़कें खूब बनी। किंतु, एक ऐसा भी गांव है जहां ग्रामीणों को पैदल चलने के लिए भी सड़क नसीब नहीं है। लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह हाल है प्रखंड के पछियारी पिपरा पंचायत के रानी टोला गाव का। पिपरा चौक तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ डॉ. एके अमन को आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नदी के कटाव में कट गई। लोग खेत होकर जाते थे। अब खेत मालिक खेत होकर भी जाने से रोक रहे हैं। मुजाहिद आलम, उपमुखिया रंभा देवी, सुगेन्द्र दास, राजेंद्र विश्वास, अशोक, सचिदानंद, निर्मल, प्रमोद कुमार, बेचन आदि ने बताया कि राज्य सरकार ने पाच सौ की आबादी वाले गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की बात कहती है। किंतु, उनलोगों को कच्ची सड़क तक नसीब नहीं है। जबकि इस टोले की आबादी पाच सौ से अधिक है। ग्रामीणों को डेढ़ किमी की जगह पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड के दलमालपुर के रास्ते सात किमी अधिक दूरी तय कर बलुवा या फिर जोकीहाट आना पडता है। हल्की बारिश में भी लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बीडीओ ने ग्रामीणों को वरीय पदाधिकारी को इससे अवगत कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

chat bot
आपका साथी