अररिया: थमने का नाम नहीं ले रहा फर्जी टीईटी का मामला

- जांच के सातवें दिन 142 टीईटी मिला जाली - भरगामा के पांच पंचायतों में फर्जी प्रमाण पत्रों की संख्

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 08:10 PM (IST)
अररिया: थमने का नाम नहीं ले रहा फर्जी टीईटी का मामला

- जांच के सातवें दिन 142 टीईटी मिला जाली

- भरगामा के पांच पंचायतों में फर्जी प्रमाण पत्रों की संख्या 93

- नरपतगंज प्रखंड शिक्षक में फिर मिला जाली टीईटी

- वर्ग 6-8 के 157 में 49 के टीईटी फर्जी

अररिया, संसू: चतुर्थ चरण शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के दौरान शुरू हुए आनलाइन टीईटी जांच में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नही ले रहा है। जांच के बाद फिर 142 फर्जी टीईटी मिला है। एक बार फिर नरपतगंज चर्चा का केंद्र बना है। सांतवे दिन शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड शिक्षक वर्ग 6-8 में 157 अभ्यर्थियों में 49 का प्रमाण पत्र जाली पाया गया है। वहां इससे पहले वर्ग 1-5 में भी फर्जी टीईटी का केस सामने आया है। शुक्रवार को भरगामा प्रखंड के पांच पंचायतों के मेधा सूची में दर्ज अभ्यर्थियों के टीईटी का सत्यापन हुआ तो 126 में 93 का प्रमाण पत्र जाली पाया। इसमें मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वरी में 11, जयनगर में 19, पैकपार में 25, विषहरिया में 9 तथा सिमरबनी में 29 जाली टीईटी पाया गया है। इधर सात दिन से चल रहे जांच में फर्जी टीईटी की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षा जगत से जुड़े माफियाओं के बीच कार्रवाई का भय सताने लगा है। जानकार सूत्रों की माने तो फर्जी टीईटी तैयार करने वाले का रैकेट जिले में ही चल रहा है। इसमें शिक्षा विभाग से जुड़ लोगों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी