काशीबाड़ी मेंआग लगने से आधा दर्जन घर जले

जोकीहाट(अररिया)संसू: जोकीहाट थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी गांव में बुधवार की रात अचानक लगी आग में आधा दर

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 01:07 AM (IST)
काशीबाड़ी मेंआग लगने 
से आधा दर्जन घर जले

जोकीहाट(अररिया)संसू: जोकीहाट थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी गांव में बुधवार की रात अचानक लगी आग में आधा दर्जन लोगों के घर जलकर राख हो गये। आग उस समय लगी, जब सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। देखते ही देखते भीषण आग ने सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में एक मवेशी के झुलसने से मौत हो गई जबकि दो अन्य मवेशी घायल हो गया। इसके अलावा कई कीमती लकड़ी, थ्रेसर व पंपसेट भी इस आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना में करीब दस लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। आग्निपीड़ितों में एमएलसी मंजर आलम, शौकत अली, पूर्व मुखिया समद, मौलवी हसनैन, मास्टर महबूब इलाही, मास्टर रब्बानी के नाम शामिल हैं। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि दरवाजे पर रखा एमएलसी का एक वाहन भी आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि हसनैन का थ्रेसर, पंपसेट आदि जल कर राख में तब्दील हो गया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने घटना की सूचना सीओ अशोक कुमार को देकर अग्निपीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी