जीआईए के 185 बच्चों को मिला बैंकिंग का लाभ

अररिया, संसू: जिला मुख्यालय स्थित ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के 185 बच्चों का खाता पहली उड़ान बचपन से बैंक

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 08:58 PM (IST)
जीआईए के 185 बच्चों को मिला बैंकिंग का लाभ

अररिया, संसू: जिला मुख्यालय स्थित ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के 185 बच्चों का खाता पहली उड़ान बचपन से बैंकिंग योजना के तहत खोला गया। इन बच्चों का खाता शून्य बैलेंस पर खोला गया। शुक्रवार को स्कूल परिसर में एक समारोह आयोजित कर बच्चों के बीच पासबुक का वितरण किया गया। एसबीआई एडीबी शाखा के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार अबंष्ट ने इस मौके पर कहा कि इस योजना के तहत 10 वर्ष के उपर सभी स्कूली बच्चों का जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का प्रावधान है। उन्होंने अन्य स्कूली बच्चों को भी इस योजना के तहत खाता खुलवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एकेडमी के निदेशक प्रो. एम.ए. एम मुजीब, बैंक अधिकारी, मासूम रेजा, प्रमोद कुमार चौधरी, शिक्षक प्रभात चंद्र सिंह, मोनिका कुमारी, रीता कुमारी, नाजिया परवीन, नूरसबा सहित कई अभिभावक व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी