छात्रवृति व एमडीएम को ले विद्यालय परिसर में हंगामा

सिकटी (अररिया), संसू: प्रखंड क्षेत्र के मवि सालगुड़ी में बुधवार को पोशाक राशि, छात्रवृति व मध्याह्न भ

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 09:02 PM (IST)
छात्रवृति व एमडीएम को ले विद्यालय परिसर में हंगामा

सिकटी (अररिया), संसू: प्रखंड क्षेत्र के मवि सालगुड़ी में बुधवार को पोशाक राशि, छात्रवृति व मध्याह्न भोजन को लेकर विद्यालय परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी की।

मौके पर विद्यालय के कमरा में ताला लगा था तथा एक भी शिक्षक उपस्थित नही थे। पड़रिया पंचायत के मुखिया निलोफर, पंसस जैनुदीन, जैनव सहित ग्रामीण मंजूर आलम, आफाक हसन, करीम, फिरोज तजेमुल सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रअ हसीबुर्रहमान द्वारा छात्र-छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थित होने के बाद भी पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रअ से पूछने पर कहा जाता है कि जो भी राशि थी वह खत्म हो गयी है। अब देना संभव नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक विद्यालय द्वारा छात्र-छात्रों को छात्रवृति राशि का वितरण नहीं किया गया है तथा विद्यालय में कभी भी मध्याह्न भोजन नहीं चलाया जाता है तथा विद्यालय में कभी भी मध्याह्न भोजन नहीं चलाया जाता है तथा विद्यालय से अक्सर शिक्षक गायब रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा जब इस संवाददाता को सूचना दिया गया तो 1.15 मिनट पर विद्यालय में ताला जड़ा था, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है। कभी भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता जिस कारण यह विद्यालय में शिक्षक गायब नजर आते हैं। वही इस संबंध में प्रअ से संपर्क का प्रयास विफल रहा। वहीं इस संबंध में बीईओ धनंजय सिंह ने बताया कि अभी शिक्षक बाल संधारण सार्वे में लगा है। छात्रवृति राशि का वितरण नहीं किया गया है तथा पोषाक राशि में प्रधानाध्यापक से पूछने पर पता चला कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गयी है। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्वी इलाके के विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने से अधिकांश शिक्षक विद्यालय से गायब रहते हैं।

chat bot
आपका साथी