श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1186 लोग पहुंचे अररिया

अररिया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी हरियाणा से बिहार के कई जिलों के प्रवासी लोगों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 11:50 PM (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1186 लोग पहुंचे अररिया
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1186 लोग पहुंचे अररिया

अररिया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी, हरियाणा से बिहार के कई जिलों के प्रवासी लोगों को मंगलवार को अररिया आरएस स्टेशन लाया गया। जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देशानुसार आए हुए प्रवासी लोगों से शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए बारी-बारी से सभी का स्क्रीनिग जांच कराई गई। स्क्रीनिग के पश्चात सभी व्यक्तियों को भोजन व पेयजल सुलभ कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में कुल 1186 प्रवासी व्यक्ति अररिया पहुंचे है। जिसमें अररिया जिले के 804 प्रवासी व्यक्ति शामिल है। जांच के बाद प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित गृह जिला मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूíणया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शेखपुरा,

सिवान एवं सुपौल तथा किशनगंज बस द्वारा रवाना किया गया। अररिया गृह जिले के 804 प्रवासी व्यक्तियों को जांच के बाद संबंधित प्रखंड क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है । प्रवासी व्यक्तियों ने बताया कि रास्ते में उन्हें खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्हें समय-समय पर भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया। स्क्रीनिग जांच प्रक्रिया के दौरान दर्जनों अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी