टेंपू व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

रानीगंज, संसू: रानीगंज से फारबिसगंज जाने वाली सड़क पर कलावती डिग्री कालेज के निकट बाइक व टेंपू की टक्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 07:36 PM (IST)
टेंपू व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

रानीगंज, संसू: रानीगंज से फारबिसगंज जाने वाली सड़क पर कलावती डिग्री कालेज के निकट बाइक व टेंपू की टक्कर में बाइक सवार युवक विजय कुमार मेहता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जब कि उसका सहयोगी दीपक कुमार मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक पूर्णिया के मसूरिया गांव का रहने वाला था। घायल युवक को चिकित्सा के लिये पीएचसी रानीगंज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर टेंपू को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक से फारबिसगंज से रानीगंज की ओर आ रहे थे। कालेज के निकट फारबिसगंज की ओर जा रही टेंपू से आमने सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर लगते ही युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

chat bot
आपका साथी