रेणुग्राम व आसपास पारम्परिक रूप से मना छठपर्व

रेणुग्राम(अररिया),संसू: भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पारम्परिक निष्ठा के साथ गुरूवार को भक्ति

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 07:02 PM (IST)
रेणुग्राम व आसपास पारम्परिक रूप से मना छठपर्व

रेणुग्राम(अररिया),संसू: भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ पारम्परिक निष्ठा के साथ गुरूवार को भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हो गया । वहीं नया नगर लहसनगंज में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने नहर के किनारे पूजा अर्चना की। भगवान भाष्कर को अ‌र्घ्य देने के लिये ंिहंगना औराही के राजा पोखर ,रानी पोखर, सिमराहा कलोनी,बारा मानिकपुर शुभंकरपुर, बरदाहा, घोड़ाघाट, खवासपुर मिर्जापुर, मधुबनी, तिरसकण्ड, रमै,बोचाभाग,हलहलिया सहित अन्य स्थानों पर छत व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों को फूल मालाओं व केले के पेड़ों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस मौके पर ग्रामीणों व श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी गयी।

chat bot
आपका साथी