प्राधानाध्यापिका सहित सात शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक

- अररिया व रानीगंज के शिक्षक हैं शामिल - डीएम के निरीक्षण बाद डीईओ ने की कार्रवाई अररिया, संसू:

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 07:37 PM (IST)
प्राधानाध्यापिका सहित सात शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक

- अररिया व रानीगंज के शिक्षक हैं शामिल

- डीएम के निरीक्षण बाद डीईओ ने की कार्रवाई

अररिया, संसू: विद्यालय भवन निर्माण कार्य एवं विकास योजना में अनियमितता बरतने के मामले में शिक्षकों पर गाज गिरना शुरू हो गया है। डीएम नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अगस्त माह में किए गए औचक निरीक्षण में मिली गड़बड़ी के बाद डीईओ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने दोषी सात शिक्षकों को दंडित किया है। इसमें अररिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि बोची की प्रधानाध्यापिका, तीन सहायक शिक्षक तथा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत उमवि कुपाड़ी के चार प्रखंड शिक्षक शामिल हैं।

डीईओ श्री सिंह ने 23 अगस्त को दोनों विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक कर मामले की सुनवाई की। सुनवाई के बाद डीईओ ने उक्त सातों शिक्षकों के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया है। उमवि कुपाड़ी के चार प्रखंड शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश बीडीओ रानीगंज को दिया गया है। इस स्कूल के प्रभारी एचएम अनमोल कुमार पर गबन के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज है।

किन शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर लगी रोक

स्कूल शिक्षक

- उमवि कुपाड़ी, रानीगंज- प्रखंड शिक्षक- रेणु कुमारी, वैजनाथ सिंह, अरविंद कुमार, सुरेन्द्र साह

- उमवि बोची, अररिया- एचएम- रूही खानम, सहायक शिक्षक- झड़ीलाल साह, महमूद आलम

chat bot
आपका साथी