सर्वशिक्षा अभियान: चालू वर्ष के लिए 1 अरब 96 करोड़ का बजट पारित

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:48 PM (IST)
सर्वशिक्षा अभियान: चालू वर्ष के लिए 1 अरब 96 करोड़ का बजट पारित

फोटो नंबर 30 एआरआर 4

कैप्शन:

- डीएम ने की एसएसए के 15 वीं जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

- अनावश्यक रूप से नहीं दे नया भवन निर्माण की राशि: डीएम

- कहा पुराने भवनों का काम जल्द कराएं पूर्ण

- एसएसए कार्यालय कर्मियों को हिदायत, क्षेत्र में करें योजनाओं का सत्यापन

अररिया, संसू: बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत सर्वशिक्षा अभियान अररिया के 15 वीं जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आहूत की गयी। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने की। सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि हुई। इसके बाद आज की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए प्रस्तावित एक अरब 96 करोड़ के बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बैठक में डीएम ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि सिर्फ बैठकर हवाबाजी नहीं करें, बल्कि क्षेत्र घूमकर योजनाओं का सत्यापन करें। डीएम ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह पाया जा रहा है कि स्कूल में कम जगह रहने के बावजूद भवन निर्माण मद में राशि दिया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जिस स्कूल में पूर्व से आवंटित भवन का काम पूरा नहीं हुआ है, वहां किसी सूरत में नया भवन नहीं दिया जाना चाहिए। श्री सिंह ने यह भी कहा कि भवनहीन स्कूलों को भवन की राशि देने में प्राथमिकता दे और योजनाओं की सघन मानिटरिंग करें। डीएम श्री सिंह ने साफ किया कि स्कूल भवन, वेतन, पुस्तक आदि के नाम पर करोड़ों रूपया खर्च करने का मकसद सिर्फ एक है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाए इसमें कोताही बरतने वालों की खैर नहीं है। डीएम ने कहा कि कागजी आंकड़ा प्रस्तुत करना आसान है, पर जमीन पर उपलब्धि दिखाना आवश्यक है। बैठक के दौरान डीईओ एसपी सिंह, डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा, सीएस डा. बीके ठाकुर, एसएसए डीपीओ दिनेश कुमार पासवान, सदस्य कुनकुन देवी, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी