मतदान को लेकर मारपीट, शिक्षिका सहित सात पर प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 09:05 PM (IST)
मतदान को लेकर मारपीट, शिक्षिका सहित सात पर प्राथमिकी

बसैटी(अररिया),संसू: बौसी थाना क्षेत्र के महशेली गांव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के कनभेसिंग के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इस संबंध में अब्दुल शमद के आवेदन पर शिक्षिका गजाला प्रवीण सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिलने त्वरित कार्रवाई करते हुए बौंसी थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसी बीच काफी संख्या में ग्रामीणों भी पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस पर तू-तू मैं-मैं होने लगी और शहबाज को आजाद करा लिया। इतने में एएसपी राजीव रंजन फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फिर से मो. शहबाज को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी फरार हो गये। इधर अब्दुल शमद ने पुलिस को बताया कि आरोपी मो. शहबाज अपने साथियों के साथ अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात कहने उसके आंगन में आये ,आंगन में केवल महिलाएं थी। इस पर उनकी पत्नी ने उनके प्रत्याशियों को मत देने से इंकार कर दिया। इतने में अन्य साथियों के साथ उनकी पत्नी को बुरी तरह मारपीट किया, बदन के सारे कपड़े को फाड़ दिया। इधर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अब्दूल शमद के आवेदन पर शिक्षिका गजाला प्रवीण, मो. अयाज सहित सात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी