मतदान को ले रिकार्ड तोड़ सुरक्षा, साठ कंपनी फ ोर्स की तैनाती

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 06:41 PM (IST)
मतदान को ले रिकार्ड तोड़ सुरक्षा, साठ कंपनी फ ोर्स की तैनाती

अररिया, संवाद सूत्र: इस बार के आम चुनाव को लेकर रिकार्ड तोड़ सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। चुनावों के स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन ने लगभग छह हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है। इनमें आधा से अधिक केंद्रीय अ‌र्द्ध सैन्य बल के जवान हैं तथा शेष अन्य जिलों से आये जिला पुलिस बल के जवान हैं।

चुनावों में तैनात सीपीएमएफ व जिला बल का विवरण

बीएसएफ- 5 कंपनी

आइटीबीपी- 1 कंपनी

एसएसबी- 4 कंपनी

सीआरपीएफ- 4 कंपनी

सीआइएसएफ- 2 कंपनी

आरपीएफ- 2 कंपनी

बीएसपी- 10 कंपनी

एमपी सैप- 2 कंपनी

जिला बल- 25 कंपनी

नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटा होने के कारण यहां सुरक्षा व संचार संपर्क को लेकर तमाम तरह के सवाल उठते रहते थे। इस समस्या को लेकर प्रशासन ने नेपाल सीमा के निकट सैदपोखर गांव में संचार टावर लगाया है जो आसपास पचीस किमी की परिधि में काम करेगा।

इस बार की खास बात यह है कि प्रशासन ने पोलिंग व पेट्रोलिंग दल के मोबाइल नंबर संग्रहित कर रखे हैं। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मतदान दल व गश्ती दल से तुरंत संपर्क साधा जा सकेगा। वहीं, इवीएम में गड़बड़ी होने पर विशेषज्ञों की टीम को तुरंत बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी