मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 03:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 09:28 PM (IST)
मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

फारबिसगंज (अररिया), संसू: पीएम उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फारबिसगंज के आईटीआई मैदान में महती चुनावी जनसभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि देश की जनता अब शहजादे का बोझ नहीं ढ़ो सकती है। कहा कि मैडम सोनिया जी पैसे लेकर टीवी पर चला रहे भाषण से आप अपने बच्चे के लिए देश की जनता से कुछ भी मांग लीजिए। लेकिन देश की करोड़ों माताओं के बच्चे भूख से मर रहे हैं। इसलिए आपके बेटे का बोझ जनता अब नहीं उठायेगी। मोदी ने कहा कि सोनिया, उनके बेटे तथा कांग्रेस पार्टी ने 60 वर्षो तक इस देश की सहिष्णुता, उदारता का गलत फायदा उठाया। बस पर्सनल प्रोपर्टी और वोट बैंक बनाया। लेकिन अब वो समय नहीं है। भारत की महान संस्कृति, परंपरा के नाम पर सोनिया जी और कांग्रेस अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। मोदी ने कई बार मैडम सोनिया और शहजादे शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि अपने भाषण के दौरान जदयू तथा नीतीश सरकार का एक बार भी जिक्र नहीं किया। जो चर्चा का विषय बना रहा। मोदी के भाषण की शैली पर जमकर ठहाके और तालियां बजी।

chat bot
आपका साथी