TVS Apache का क्रेज! लॉन्च होते ही बिक गई नए मॉडल की सारी यूनिट, जानें इसकी कीमत और खूबियां

टीवीएस ने स्पेशल एडिशन के तहत अपाचे आरटीआर 165 आरपी की सिर्फ 200 यूनिट को ऑनलाइन लॉन्च किया था जो लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही सोल्ड आउट हो गईं। यह बाइक काफी ज्यादा डिमांड में है। तो आइए जानें इसकी क्या खासियत है और इसकी कीमत कितनी है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 07:30 AM (IST)
TVS Apache का क्रेज! लॉन्च होते ही बिक गई नए मॉडल की सारी यूनिट, जानें इसकी कीमत और खूबियां
लॉन्च होते ही बिक गई TVS Apache न्यू मॉडल की सारी यूनिट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस बेस्ड आरपी सीरीज की अपाचे आरटीआर 165 आरपी स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। यह बाइक इतना ज्यादा डिमांड में है कि लॉन्च होते ही इसकी सभी बाइक्स बिक गईं. अपाचे आरटीआर 165 आरपी को बाइक लवर्स खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी को इससे काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। स्पेशल एडिशन में कंपनी ने बाइक्स की 200 यूनिट ऑनलाइन लॉन्च की थी। लॉन्चिंग के कुछ ही देर बाद सभी बाइक सोल्ड आउट हो गईं. बता दें कि टीवीएस आने वाले कुछ दिनों में आरपी सीरीज की कई नई एक्सक्लूसिव बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

क्या हैं बाइक के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी में कई बढ़िया फीचर्स से लैसे है। तो इसमें एक सिग्नेचर फ्रंट पोजीशन लैंप (एफपीएल), सेगमेंट-फर्स्ट 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक, तिरंगे थीम के बाद यूनिक ग्राफिक्स के साथ टीवीएस रेसिंग डिकल्स, स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रियर रेडियल मिलेगा। इसके अलावा टायर, रेड-पेंटेड अलॉय व्हील, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट, और नए सीट पैटर्न जैसे कई अन्य फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे।

बाइक की कीमत और दमदार इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी को जीपी 165आर रेस बाइक की तरह ग्राफिक्स से लैस किया गया है। यह बाजार में मौजूदा अपाचे आरटीआर 160 4वी से ज्यादा पावरफुल है। वहीं, अगर इसके कीमत की बात करें तो यह करीब 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो आरटीआर 160 4वी के बेस वेरिएंट से करीब 30 रुपये ज्यादा है। इसकी ज्यादा कीमत होने का कारण इसका बेहतर परफॉर्मेंस और डिमांड मानी जा रही है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी में 164.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर फोर-वाल्व इंजन है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी अधिकतम पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

chat bot
आपका साथी