Best Affordable Bikes: 125cc सेगमेंट में आती हैं ये सस्ती बाइक, परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में हैं बेस्ट

125 सीसी सेगमेंट में कई बाइक पेश की जाती हैं। लेकिन ग्राहकों को जब इस सेगमेंट में नई बाइक खरीदनी है तो वह कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आपकी मदद करने के लिए इस लेख में हम बेस्ट अफॉर्डेबल बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं। यह परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में बेस्ट हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Publish:Sun, 25 Feb 2024 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2024 02:45 PM (IST)
Best Affordable Bikes: 125cc सेगमेंट में आती हैं ये सस्ती बाइक, परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में हैं बेस्ट
125cc इंजन के साथ आने वाली बेस्ट बाइक

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश का टू-व्हीलर सेगमेंट काफी बड़ा है। इसमें हर इंजन कैपिसिटी के साथ आने वाली बाइक मौजूद हैं। खासकर 125 सीसी सेगमेंट के भीतर आने वाली मोटरसाइकिल लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। इस लेख में हम कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जो 125 सीसी इंजन के साथ आती हैं। इनमें परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी भी बेस्ट मिलती है।

Bajaj CT125X

टू-व्हीलर बनाने के मामले में बजाज ऑटो की अच्छी पहचान है। 125 सीसी सेगमेंट में निर्माता की Bajaj CT125X काफी लोकप्रिय बाइक है। इसको डिस्क और ड्रम दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाता है।

इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,016 रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि डिस्क के लिए 77,216 रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। बाइक में दिया गया 124.4cc का इंजन 10.7bhp की शक्ति और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Honda Shine

होंडा शाइन डिस्क और ड्रम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये और डिस्क के लिए 83,800 रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। इसमें 123.94cc का इंजन मिलता है जो 10.59 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 11 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hero Super Splendor

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो के द्वारा पेश की जाने वाली Hero Super Splendor को भी आप 125 सीसी सेगमेंट के अंदर खरीद सकते हैं। इसमें 10.72bhp की शक्ति और 10.6 एनएम का टॉर्क निकालने वाला 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar 125

बजाज पल्सर 125 का इंजन 11.64bhp की शक्ति और 10 Nm का टॉर्क निकालता है। इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं। इसकी (स्प्लिट सीट मॉडल) कीमत 94,138 एक्सशोरूम नई दिल्ली है।

ये भी पढ़ें- Electric सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार है महिंद्रा, लिस्ट में शामिल हैं XUV.e8, XUV.e9 सहित ये नाम

chat bot
आपका साथी