Volkswagen की लोकप्रिय एसयूवी एक बार फिर से भारत में हुई लॉन्च, पुराने मॉडल के मुकाबले जानें कितनी बढ़ी कीमत

T-Roc की महज 2500-यूनिट को होमोलोगेशन नियम के माध्यम से सीबीयू रूट के रूप में भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस एसयूवी को सीमित मात्रा में आयात किया जाएगा। हालांकि फॉक्सवैगन इंडिया ने इसकी आयात होने वाली सटीक यूनिट की घोषणा नहीं की है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 04:32 PM (IST)
Volkswagen की लोकप्रिय एसयूवी एक बार फिर से भारत में हुई लॉन्च, पुराने मॉडल के मुकाबले जानें कितनी बढ़ी कीमत
Volkswagen T-Roc की तस्वीर (फोटो साभार: फॉक्सवैगन इंडिया)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen T-Roc ReLaunched: जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने आज भारत में अपनी T-Roc को दोबारा से लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 21.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर 50,000 रुपये की बुकिंग राशि पर बुक कर सकते हैं। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए मॉडल की कीमत पुराने यानी 2020 मॉडल की तुलना में करीब 1.36 लाख रुपये की वृद्धि देखी गई है।

फीचर्स की भरमार: T-Roc की महज 2,500-यूनिट को सीबीयू के रूप में भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस एसयूवी को सीमित मात्रा में आयात किया जाएगा। हालांकि फॉक्सवैगन इंडिया ने इसकी आयात होने वाली सटीक यूनिट की घोषणा नहीं की है। बतौर फीचर्स इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 17 इंच के एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैम्प, डीआरएल और टेल लैंप, लैदर की सीटें और टिगुआन ऑलस्पेस से शुरुआत करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके साथ ही इसकी सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसपी दिए गए हैं।

पॉवर और स्पीड में नहीं हुआ कोई बदलाव: जानकारी के लिए बता दें, T-Roc को कंपनी छह रंग विकल्प पांच डुअल टोन और एक सिंगल टोन शेड में उपलब्ध कराएगी।  2021 फॉक्सवैगन T-Roc के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की ही तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250 एनएम का टॉर्क और 150PS की पॉवर देने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 7-स्पीड डीसीटी(DCT) को शामिल किया है। वहीं बात की जाए टॉप स्पीड की तो  T-Roc 8.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 205 किमी प्रति की है।

नोट: कंपनी ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Taigun को भी पेश किया है। 

chat bot
आपका साथी