फॉक्सवैगन ने लॉन्च की अपनी सबसे महंगी छोटी कार

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाज़ार में पोलो जीटीआई को लॉन्च कर दिया है

By ankit.dubeyEdited By: Publish:Thu, 03 Nov 2016 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 04 Nov 2016 06:23 PM (IST)
फॉक्सवैगन ने लॉन्च की अपनी सबसे महंगी छोटी कार

नई दिल्ली: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाज़ार में पोलो जीटीआई को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्टी लुक वाली कार की कीमत 25.65 लाख (मुंबई एक्स शोरुम) और 25.99 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी है। फॉक्सवैगन भारत में पोलो जीटीआई के ज़रिए कंपनी एक स्पोर्टी ऑटोमोटिव कार निर्माता कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है।

शुरुआती दौर में कंपनी पोलो जीटीआई को थ्री-डोर वेरिएंट में उतार रही है, लेकिन ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी इस कार को 5-डोर वर्ज ने भी लॉन्च कर सकती है। पॉकेट रॉकेट नाम से मशहूर फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 7.2 सेकंड में पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 235kmph है।

फीचर्स:-
- फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई के फीचर्स की बात करें तो कार में एलईडी हेडलैंप, नया हनीकॉम्ब ग्रिल, नया बंपर, इंटीग्रेटेड स्पवॉयलर लगाये गये हैं।

- इस कार में 16 इंच ऐलॉय व्हील और स्पोट्री लुक देने के लिये पीछे डुअल टिप एग्जहॉस्ट सेटअप भी लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें:- 7 नवम्बर को लॉन्च होगी रेनो की यह नई कार

पावर स्पेसिफिकेशन:-
- इंजन की बात करें तो जीटीआई में 1.8 लीटर TSI इंजन लगा होगा जो 192ps पावर के साथ 250nm टार्क जनरेट करेगा।

- यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक DSG से लैस किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार पूरी फैमिली के लिए है फिट, रनिंग कॉस्ट 70 पैसा प्रति किलोमीटर

chat bot
आपका साथी