फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस हुई लॉन्च, मारुति डिजायर से होगा मुकाबला

फॉक्सवैगन ने पोलो के बाद एमियो रेंज में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Apr 2018 07:39 AM (IST)
फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस हुई लॉन्च, मारुति डिजायर से होगा मुकाबला
फॉक्सवैगन एमियो 1.0 पेस हुई लॉन्च, मारुति डिजायर से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फॉक्सवैगन ने एमियो रेंज में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने यह इंजन पोलो पेस में दिया था। यह 1.0 लीटर इंजन 999cc का है। तीन-सिलेंडर वाला यह इंजन 6,200rpm पर 76hp की पावर और 3,000-4,300rpm पर 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ऑटो कार की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन एमियो में दिए गए 1.0 लीटर इंजन 75hp वाले 1.2 लीटर मोटर को रिप्लेस किया है। नया इंजन BS-VI उत्सर्जन नॉर्म्स से लैस होगा। नया इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया। इसके अलावा एमियो में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑप्शनल DSG ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है।

नए मोटर इंजन के साथ ही फॉक्सवैगन ने एमियो पेस को लॉन्च किया है। पोलो पेस की तरह एमियो पेस भी मिड-स्पेक कंफर्टलाइन वेरिएंट पर बेस्ड होगी, लेकिन इसमें कुछ फॉक्स कार्बन-फाइबर स्पॉयलर, ब्लैक आउटसाइड मिरर, एलॉय व्हील्स और क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने एमियो पेस की कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

मारुति डिजायर से होगा मुकाबला:

फॉक्सवैगन एमियो का मुकाबला मारुति डिजायर से होगा। मारुति डिजायर के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपये से लेकर 8.43 लाख रुपये तक जाती है। जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.56 लाख रुपये से लेकर 9.43 लाख रुपये तक है। मारुति ने नई डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क देता है और यह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT के साथ आता है। वहीं, कार में लगा 1.3 लीटर डीजल इंजन 75ps की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है। इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा दी गई है। 

chat bot
आपका साथी