Tata Harrier SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू

Tata Motors ने अपनी नई Harrier SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये रखी है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 10:38 AM (IST)
Tata Harrier SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू
Tata Harrier SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 12.69 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Motors ने अपनी नई Harrier SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये रखी है, जो कि 16.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) तक जाती है। वित्त वर्ष 2018-19 में Tata Harrier कंपनी का चौथा नया लॉन्च है। Harrier बाजार में 4 वेरिएंट्स - XE, XM, XT और XZ में उपलब्ध है और यह सिर्फ डीजल वेरिएंट में ही उतारी गई है।

नई Tata Harrier कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है और इसे नए लैंड रोवर Omega Arc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। Tata Harrier 4598 mm लंबी, 1894 mm चौड़ी और 1706 mm ऊंची है। नई Harrier का व्हीलबेस 2741 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 205 mm है।

Tata Harrier के फ्रंट की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर के साथ हाई माउंटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स और एक बड़ी ग्रिल के साथ टाटा हेक्सागनल डिजाइन लैग्वेज है। Tata Harrier का प्रोफाइल XUV500 से बड़ा है और इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग्स का इस्तेमाल किया गया है। रियर में टेल लैंप्स के तौर पर LED ट्रीटमेंट दी गई है। फ्रंट बंपर की तरह आपको रियर में सिल्वर स्किल प्लेट भी मिलेगी।

इंटीरियर और केबिन फीचर्स के तौर पर Harrier में पावर स्टीयरिंग, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग और पावर विडों दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABS के साथ EBD स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप-एंड XZ में 8.8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ हाई-रेश्योल्यूशन डिस्प्ले, 9 JBL स्पीकर्स के साथ एम्प्लीफायर और ट्यून्ड एकॉस्टिक्स और फुली डिजिटल 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Tata Harrier में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 138 bhp की पावर के साथ 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। Tata Harrier में तीन ड्राइविंग मोड्स - Eco, City और Sport दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ 2019 Wagon R हुई लॉन्च, जानें कीमत

बंपर बिक्री से TVS Motor को हुआ 178.39 करोड़ रुपये का मुनाफा

chat bot
आपका साथी