Maruti Swift का कंपनी ने लॉन्च किया नया अवतार, पहले से ज्यादा माइलेज के साथ शुरुआती कीमत महज 5.73 लाख रुपये

2021 Maruti Swift की कीमत 5.73 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो इसके बेस LXI वेरिएंट की है। इसके साथ ही इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXI वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:19 AM (IST)
Maruti Swift का कंपनी ने लॉन्च किया नया अवतार, पहले से ज्यादा माइलेज के साथ शुरुआती कीमत महज 5.73 लाख रुपये
2021 Maruti Swift की तस्वीर (फोटो साभार: Maruti )

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Maruti Swift Launched: मारुति सुजुकी ने भारत में आज अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। नई हैचबैक Swift की कीमत 5.73 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो इसके बेस LXI वेरिएंट की है। इसके साथ ही इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXI वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में लॉन्च किया गया है।

2021 स्विफ्ट फेसलिफ्ट में मिलने वाले बदलावों की बात करें तो इसमें कंपनी ने बेहद ही मामूली बदलाव किए हैं। जिनमें स्विफ्ट की फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। इसके अलावा कार में तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। बाहरी डिजाइन ज्यादातर मौजूदा मॉडल के समान ही दिखाई देता है। 2021 Maruti Swift के कैबिन में ब्लैक इंटीरियर थीम की पेशकश जारी रखी गई है। हालांकि इसमें कुछ फीचर्स को जरूर शामिल किया गया है। 

नई स्विफ्ट में ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और नया 10.67 सेमी मल्टी-इंफॉर्मेशन कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले और 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो अब एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन, वाहन और क्लाउड-बेस्ड सेवाओं को जोड़ता है। 2021 स्विफ्ट में ऑफर के अन्य फीचर्स में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (हेडलाइट्स, डीआरएल, टेललाइट्स), इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स आदि शामिल हैं। 

बतौर इंजन स्विफ्ट फेसलिफ्ट पर सबसे बड़ा अपग्रेड दिया जाएगा। कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया नया मॉडल K12N इंजन से लैस है। जो डिजायर पर भी शामिल है। K12N इंजन 90 पीएस की पीक पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें मानक के रूप में एक आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बलेनो की तरह  इसमें हल्का-हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है। वहीं ट्रांसमिशन विकल्प पहले की तरह ही  5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दिए गए हैं। 

नई कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 23.20 किमी प्रतिलीटर एमटी पर और 23.76 किमी प्रतिलीटर एजीएस पर माइलेज देगी। 

chat bot
आपका साथी