BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो भारत में लॉन्च, 8वीं जनरेशन ऑडी A6 से होगा मुकाबला

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को कंपनी के चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जा रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 12 Mar 2018 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 12 Mar 2018 07:14 PM (IST)
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो भारत में लॉन्च, 8वीं जनरेशन ऑडी A6 से होगा मुकाबला
BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो भारत में लॉन्च, 8वीं जनरेशन ऑडी A6 से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को लॉन्च कर दिया है। कपनी ने इसकी कीमत 58.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। कंपनी ने अभी इसे सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो को डीजल इंजन के साथ इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा और इसे भी पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही कंपनी के चेन्नई प्लांट में ही असेंबल किया जाएगा।

BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो की बुकिंग 7 फरवरी 2018 से ही शुरू कर दी थी। 6 सीरीज बीएमडब्ल्यू की सबसे स्टाइलिश गाड़ी मानी जा रही है। इसमें लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुल साइज सीट्स का इस्तेमाल किया गया है ताकि यात्रियों को कंफर्ट का अलग अनुभव मिल सके। वहीं सेफ्टी के लिए भी इसमें छह एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ब्रेक असिस्ट, डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ डायनामिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), हिल डिस्सेंट कंट्रोल (HDC), साइज-इम्पेक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लेट टायर्स (RFT) के साथ रेनफोर्स्ड साइड वॉल्स, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर और इमर्जेंसी स्पेयर व्हील लगाए गए हैं।

0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने के लिए इस कार को सिर्फ 6.3 सेकेंड का वक्त लगता है। BMW 6-सीरीज जीटी में 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258PS की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ZF ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीजल वेरिएंट को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि BMW की यह पहली कार है जो बीएस-6 मानकों पर बनी है। भारत में बीएस-6 उत्सर्जन नियम अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहा है। इस कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से होगा। 

ऑडी A6 से होगा मुकाबला:

BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो का मुकाबला आठवीं जनरेशन ऑडी A6 से होगा। लेटेस्ट ऑडी A8 और ऑडी A7 की तरह ही ऑडी A6 में नया डिजाइन लैग्वेग दी जाएगी। इसके अलावा कार को थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। कार के फ्रंट में अधिक कोणीय और व्यापक हेक्सागोनल सिंगलफ्रेम ग्रिल दी जाएगी जो नीचे तक होगी। इसके अलावा इसमें फ्लैट HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ पांच हॉरिजोन्टल लाइन्स दिए जाएंगे जिसमें सिग्नेचर DRL और पावरफुल एयर इन्लेट्स दी जाएंगी।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दे सकती है। कार में लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी जो 12kw की पावर जनरेट करेगी और 100km पर 0.7 लीटर ईंधन बचाएगी। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कार 55 से लेकर 160kmph तक का सफर तय कर सकती है। 2018 ऑडी A6 में कंपनी दो 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन देगी जिसमें एक TFSI पेट्रोल और एक TDI डीजल इंजन होगा। पेट्रोल इंजन के साथ कार 340PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं, डीजल इंजन के साथ कार 286PS की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। दोनों इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। कंपनी इसमें 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है। कार में क्वाट्रो AWD सिस्टम स्टैंडर्ड रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी