रेनो ने लॉन्च किया क्विड का लाइव वर्जन, रेडीगो स्पोर्ट्स से होगा मुकाबला

नई रेनो क्विड लाइव 2018 एडिशन में नए बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे जिससे कार अब ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 07:39 PM (IST)
रेनो ने लॉन्च किया क्विड का लाइव वर्जन, रेडीगो स्पोर्ट्स से होगा मुकाबला
रेनो ने लॉन्च किया क्विड का लाइव वर्जन, रेडीगो स्पोर्ट्स से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। साल 2018 की शुरुआत में ही रेनो ने अपने ग्राहकों के लिए लेकर लेकर आये हैं। छोटी कार क्विड का लाइव वर्जन, यह एक तरह का लाइफस्टाइल मॉडल है जो यूथ को टारगेट करने के लिए पेश किया गया है, आइये जानते हैं क्या खास है नई क्विड लाइव में।

क्विड लाइव में मिलेंगे ये फीचर्स

नई रेनो क्विड लाइव 2018 एडिशन में नए बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे जिससे कार अब ज्यादा स्टाइलिश नजर आती है। नया लाइव वर्जन क्विड के 800cc और 1000cc मॉडल के साथ मार्किट में उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं लाइव वर्जन क्विड के AMT वर्जन में भी मिलेगा। इसके अलावा कार में पहले से ही मौजूदा फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है, इतना ही नहीं कंपनी ने इसने इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है

रेनो क्विड लाइव की कीमतें

 वेरिंट्स

 दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 

 क्विड 0.8L SCe         2,66,700 रुपये
 क्विड 1.0L SCe MT  3,57,900 रुपये
 क्विड 1.0L SCe AMT  3,87,900 रुपये

डैटसन रेडी-गो से होगा सीधा मुकाबला

क्विड का सीधा मुकाबला डैटसन की रेडी-गो से होगा, यह कार 2 वेरिएंट मिलेगी जिसमें T(O) और S उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर T(O) की कीमत 3.57 लाख रूपए है। जबकि रेडी-गो 1.0 लीटर S की कीमत 3.72 लाख रूपए है।

इंजन

रेडी गो के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68Ps की पावर के साथ 91Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके बात माइलेज की करें यह कार एक लीटर ने 22.5km की माइलेज निकाल देती है।

chat bot
आपका साथी