कारों में क्या होता है Station Wagon सेगमेंट, जानें इससे जुड़ा इतिहास

Station Wagon वह कार स्टाइल है जिसमें एक पैसेंजर कंपार्टमेंट होता है जो कार के पीछे तक फैला होता है। स्टेशन वैगन भारत में बेहद कम पसंद किया जाता है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 03:44 PM (IST)
कारों में क्या होता है Station Wagon सेगमेंट, जानें इससे जुड़ा इतिहास
कारों में क्या होता है Station Wagon सेगमेंट, जानें इससे जुड़ा इतिहास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया में अलग-अलग प्रकार की कारें मौजूद हैं और आज हम आपको कार के एक ऐसे स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में कम लोगों को ही पता होगा। Station Wagon वह कार स्टाइल है जो भारत में बेहद कम पसंद किया जाता है। स्टेशन वैगन एक ऐसी कार है जिसमें एक पैसेंजर कंपार्टमेंट होता है जो कार के पीछे तक फैला होता है। इसमें कोई ट्रंक नहीं होता है, बल्कि एक या एक से अधिक रियर सीट्स मौजूद होती हैं जिन्हें हल्के कार्गो के लिए जगह बनाने के लिए नीचे मोड़ा जा सकता है और जिसमें टेलगेट या लिफ्टगेट होता है।

एक स्टेशन वैगन को एक एस्टेट कार, एस्टेट या वैगन भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का कार बॉडी स्टाइल है जिसमें दो-बॉक्स डिजाइन, एक बड़ा कार्गो एरिया और एक रियर टेलगेट होता है जो कार्गो एरिया तक पहुंच के लिए खोलने के लिए टिका होता है। बॉडी स्टाइल से स्टेशन वैगन हैचबैक कार जैसी होती है, लेकिन इसकी लंबाई अधिक होती है और कार्गो स्पेस को बढ़ाने के लिए कार के रियर में छत को बढ़ा दिया जाता है। अमेरिका में 1910 के आसपास पहली स्टेशन वैगन तैयार की गई थी जो कि लकड़ी की बॉडी कंवर्जन में मौजूद थी।

वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद स्टेशन वैगन कारें

वॉल्वो वी90 क्रॉस कंट्री (Volvo V90 Cross Country)

इंजन और पावर की बात की जाए तो वॉल्वो वी90 क्रॉस कंट्री में 1969 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 235 की पावर जनेरट करता है। कीमत की बात की जाए तो वॉल्वो वी90 क्रॉस कंट्री की एक्स शोरूम कीमत करीब 65.31 लाख रुपये है।

मर्सिडीज बेंज ई क्लास ऑल टेरेन (Mercedes-Benz E-Class All Terrain)

इंजन और पावर की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज ई क्लास ऑल टेरेन में 1950 सीसी का इंजन दिया गया है। यह कार प्रति लीटर में 12.06 किमी का माइलेज दे सकती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज ई क्लास ऑल टेरेन की एक्स शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की लोकप्रिय Yamaha Rx 100 आज भी है युवा दिलों की धड़कन, जानें क्यों हुई थी बंद

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी