ऑडी Q3 को टक्कर देने इस महीने लॉन्च होगी वोल्वो XC40, जानें खूबियां

वोल्वो XC40 को सबसे पहले सितंबर 2017 में पेश किया गया था, अब कंपनी इस कार को भारत में जुलाई 2018 के पहले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 02:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 10:06 PM (IST)
ऑडी Q3 को टक्कर देने इस महीने लॉन्च होगी वोल्वो XC40, जानें खूबियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वोल्वो जल्द भारत में एसयूवी सेगमेंट में अपनी छोटी कार लॉन्च करने जा रही है। वोल्वो XC40 को सबसे पहले सितंबर 2017 में पेश किया गया था उस समय हमने आपको बताया था कि यह अगले साल तक भारत में लॉन्च की जाएगी। अब कंपनी इस कार को भारत में जुलाई 2018 के पहले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। XC मॉडल में स्वीडिश कार निर्माता की वोल्वो XC40 छोटी और किफायती कार है, जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। XC40 को भारत में CBU रूट के जरिए लाया जाएगा और इसकी कीमत इस साल लॉन्च हुए सभी वोल्वो मॉडल्स की टक्कर में हो सकती है।

XC40 को कंपनी नई-जनरेशन वोल्वो XC60 के नीचे पॉजिशन करेगी और इसे कंपनी के कॉम्पैक्ट मोड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। बता दें यह कंपनी का नया प्लेटफॉर्म है। वोल्वो XC90 और XC60 को वोल्वो के स्कैलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। CMA प्लेटफॉर्म चीन की मूल कंपनी गेली से साझा किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो नई वोल्वो XC40 में पैनोरामिक सनरूफ, 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और हर्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट और डिस्सेंट कंट्रोल भी देगी। यह 5-सीटर केबिन लेआउट के साथ आएगा जो मौजूदा वोल्वो मॉडल्स में इस्तेमाल किए गए हैं। इसलिए इसमें डेशबोर्ड पर वोल्वो की सिग्नेचर वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम लैदर के साथ कंफर्टेबल अपहोलस्ट्री और कई फीचर्स दिए जाएंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 2-लीटर, 4 सिलेंडर यूनिट दी जाएगी जो 187bhp की पावर के साथ 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में हैल्डेक्स AWD सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो चारों पहियों को पावर सप्लाई करेगा।

ऑडी Q3 से होगा मुकाबला

वोल्वो XC40 का मुकाबला ऑडी Q3 से होगा। इस वक्त जर्मनी लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी अपनी नेक्स्ट जनरेशन Q3 पर काम कर रही है। नेक्स्ट जनरेशन ऑडी Q3 में ऑडी A4 वाले एक्सटीरियर फीचर्स जैसे शार्पर हैडलाइट्स के साथ फुल-LED लाइटिंग, चौड़ी ऑडी सिंगलफ्रेम ग्रिल और रीडिजाइन एयर इनटेक्स और बंपर दिए जाएंगे। रियर में नए टेल लैंप्स दिए गए हैं जो नई ऑडी Q5 में दिए जाएंगे। सेकंड़ जनरेशन ऑडी Q3 में MQB प्लेटफॉर्म दिया जाएगा जिसमें हल्का वजन होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका व्हीलबेस 50mm ज्यादा, लंबाई 60mm ज्यादा और चौड़ाई 30mm ज्यादा होगी। ऑडी इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन देगी जिसकी रेंज 1.4 से 2.0 लीटर होगी। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें क्वाट्रो AWD ऑप्शन दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी