फॉक्सवैगन टी-क्रॉस डेब्यू से पहले हुई टीज, इन गाड़ियों से है मुकाबला

टी-क्रॉस मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स या कहें MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और फॉक्सवैगन की इस कार में ज्यादा स्पेस उपलब्ध होगा

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 07:01 PM (IST)
फॉक्सवैगन टी-क्रॉस डेब्यू से पहले हुई टीज, इन गाड़ियों से है मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फॉक्सवैगन टी-क्रॉस कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी है और कंपनी ने इसे लॉन्च से पहले ही टीज कर दिया है। इस टीजर वीडियो में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं, जिसमे कार्गो स्पेस साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। दुनिया के सामने इसे अगले दो महीनों में पेश किया जा सकता है। यह महीना अक्टूबर भी हो सकता है। हालांकि, टी-क्रॉस को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाजारों में 2019 में लॉन्च किया जाएगा और भारत भी इनमें से एक है।

टी-क्रॉस मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स या कहें MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और फॉक्सवैगन की इस कार में ज्यादा स्पेस उपलब्ध होगा। इसी प्लेटफार्म पर कंपनी की पोलो को भी बनाया गया है। यह प्लेटफार्म हल्का और बेहद मजबूत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई स्कोडा रैपिड भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। फीचर्स की बात करें तो नई T-Cross में ऐपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसका लुक अलग दिखाने के लिए इसमें टू-टोन कलर पेंट और कंट्रास्टिंग छत का इस्तेमाल किया जायेगा।

माना जा रहा है कि T-Cross में पोलो वाला केबिन लेआउट दिया जा सकता है और इसके बाकी फीचर्स भी पोलो जैसे हो सकते हैं। इंजन के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन, मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

इनसे होगा मुकाबला

भारत में फॉक्सवैगन की T-Cross का मुकाबला हुंडई की क्रेटा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, विटारा ब्रेजा और होंडा WR-V जैसी गाड़ियों से होगा। T-Cross के साथ ही फॉक्सवैगन वर्ष 2020 तक 19 नए मॉडल्स भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

chat bot
आपका साथी