इस स्कूटर ने एक ही महीने में 10000 की बिक्री का आंकड़ा किया पार, होंडा ग्रेजिया से है असली मुकाबला

लॉन्च के बाद से ही इसकी डिमांड काफी बढ़ने लगी और पहले ही महीने में ही इसने 10,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 10:54 AM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 07:36 AM (IST)
इस स्कूटर ने एक ही महीने में 10000 की बिक्री का आंकड़ा किया पार, होंडा ग्रेजिया से है असली मुकाबला
इस स्कूटर ने एक ही महीने में 10000 की बिक्री का आंकड़ा किया पार, होंडा ग्रेजिया से है असली मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। TVS मोटर का नया स्टाइलिश स्कूटर एनटॉर्क 125 भारत में आ चुका है, और इसकी एक्स शो रूम कीमत 58,750 रुपये रखी है। लॉन्च के बाद से ही इसकी डिमांड काफी बढ़ने लगी और पहले ही महीने में ही इसने 10,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया।

अभी हाल ही में TVS मोटर ने एनटॉर्क (NTorq) 125 में अतिरिक्त दो कलर स्कीम भी जोड़ दी हैं जोकि क्रमशः मैटेलिक ब्लू और मैटेलिक ग्रे हैं। एनटॉर्क 125 में सिर्फ एक ही वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ साथ आता है। यह स्कूटर अपने सेगमेंट में पहला ऐसा है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर सैटेलाइट नेविगेशन दिया है। 125cc सेगमेंट में एनटॉर्क 125 बेस्ट स्कूटर माना जा रहा है

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। एनटॉर्क 125 में 125cc, 3-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 9.3bhp की पावर और 5500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 95kmph है।

होंडा ग्रेजिया से है मुकाबला: टीवीएस एनटॉर्क 125 का मुकाबला होंडा ग्रेजिया से है। ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जो 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल टोन पेंट स्कीम दी जाएगी। इसके अलावा इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। भारत में इसकी कीमत 58,133 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

chat bot
आपका साथी