जनवरी में TVS मोटर की सेल्स में मामूली गिरावट

टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की जनवरी सेल में मामूली गिरावट देखी गई। जनवरी 2017 में कंपनी ने 2,07,059 वाहनों की बिक्री की।

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Feb 2017 09:14 PM (IST)
जनवरी में TVS मोटर की सेल्स में मामूली गिरावट
जनवरी में TVS मोटर की सेल्स में मामूली गिरावट

नई दिल्ली। टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की जनवरी सेल में मामूली गिरावट देखी गई। जनवरी 2017 में कंपनी ने 2,07,059 वाहनों की बिक्री की। साल दर साल के आधार पर टीवीएस मोटर की बिक्री 0.7 फीसदी घटी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में कुल 2.08 लाख गाड़ियां बेची थी।

जनवरी महीने में कंपनी ने टू-व्हीलर सेगमेंट में 2,02,209 वाहन बेचकर मामूली बढ़त करी, जबकि पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 2,01,233 ही वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी के टू-व्हीलर्स की बिक्री 1,72,101 यूनिट्स रही, पिछले साल जनवरी में 1,72,162 वाहन की थी। वहीं, दिसंबर 2016 के मुकाबले जनवरी 2017 में टीवीएस के स्कूटर्स की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी है। जनवरी में टीवीएस ने स्कूटर्स के 70,049 यूनिट्स बेचे जबकि पिछले साल जनवरी में 62,552 यूनिट्स ही बेचे थे।

जनवरी 2017 में टीवीएस की ब्रिकी काफी घटी। टीवीएस ने मोटरसाइकिल की बिक्री जनवरी 2017 में 60,275 यूनिट्स ही की, जबकि पिछले साल 83,374 यूनिट्स बेची थी।

सालाना आधार पर जनवरी में टीवीएस मोटर की 3-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 7252 यूनिट से 33.1 फीसदी घटकर 4850 यूनिट रही है। सालाना आधार पर जनवरी में टीवीएस मोटर का एक्सपोर्ट 34823 यूनिट से 2 फीसदी घटकर 34110 यूनिट रहा है।

chat bot
आपका साथी